इंकलाब - भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का
................................. .....................
ख्वाजा अहमद अब्बास एक अच्छे फिल्मकार हैं और उतने हि अच्छे एक लेखक भी हैं। इनकी कहानियां अक्सर पढने को मिल जाती हैं, लेकिन इनका उपन्यास पहली बार पढा॥
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम पर लिखा गया एक दिलचस्प उपन्यास है। एक युवा को केन्द्र में रख कर लिखा गया यह उपन्यास उस समय को पाठक के सामने एक रोचक ढंग से प्रस्तुत करता है।
एक मुस्लिम युवक जो गांधी जी को अपना अादर्श मानता है, लेकिन वह जिस माहौल, शिक्षण संस्थान में रहता है, वहाँ गांधी जी और आंदोलनकारियों को अच्छी नजर से नहीं देखा जाता।
एक युवक जो जलियांवाला बाग हत्याकांड, असहयोग आंदोलन, दांडी यात्रा और सविनय अवज्ञा आंदोलन का प्रत्यक्षी है, जो गोलमेज सम्मेलन और गांधी-इरविंग समझौते का स्टीक चित्रण करता है, पर एक इतिहासकार की नजर से नहीं, अपितु एक शिक्षित,आंदोलनकारी, पत्रकार युवा के दृष्टिकोण से। यही तथ्य इस उपन्यास को पढने में रोचक बनाता है।
हालांकि इस उपन्यास का कोई समापन नहीं है, और ये सन 1947 से पूर्व खत्म हो जाता है,पर पढनें में रोचक है॥उपन्यास - इंकलाब
लेखक- ख्वाजा अहमद अब्बास।
विषय - भारतीय स्वतंत्रता संग्राम ॥
................................................
इस उपन्यास कि pdf प्रति निशुल्क उपलब्ध है।
PDF Book के लिए यहां क्लिक करें।
Wednesday, 14 December 2016
3. इंकलाब- उपन्यास
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
शिकारी का शिकार- वेदप्रकाश काम्बोज
गिलबर्ट सीरीज का प्रथम उपन्यास शिकारी का शिकार- वेदप्रकाश काम्बोज ब्लैक ब्वॉय विजय की आवाज पहचान कर बोला-"ओह सर आप, कहिए शिकार का क्या...
-
रीमा भारती टकरायी दुश्मनों से दौलत नहीं दोस्त किसी की- रीमा भारती जासूसी उपन्यास साहित्य में एक नाम खूब चर्चित रहा है और वह नाम है रीमा भा...
-
कर्नल रंजीत का प्रथम उपन्यास हत्या का रहस्य- कर्नल रंजीत, 1967 हिंदी लोकप्रिय उपन्यास साहित्य में छद्मनाम का पहला प्रयोग हिंद पॉकेट बुक...
-
एक खतरनाक संस्था से टकराव विकास और मैकाबर- वेदप्रकाश शर्मा मैकाबर सीरीज का प्रथम भाग वेदप्रकाश शर्मा जी की 'विजय- विकास' सीरीज में ...
No comments:
Post a Comment