Saturday 5 March 2022

511. मगरमच्छ - विमल शर्मा

किसका होगा खूनी ताज?
मगरमच्छ- विमल शर्मा

उन करोड़ों रुपयों के ताज को हासिल करने के लिए समूचे अण्डवर्ल्ड में छीना-छपटी मची हुयी थी। जबकि इस बारे में कोई नहीं जानता था कि वह ताज कहां था? ताज हासिल करने में अहमतरीन किरदार जंगली बिल्ली ही नहीं, बल्कि क ई सुपर गैंगस्टर, अण्डरवर्ल्ड डाॅन, जुर्म का खुदा, जुर्म के क ई पण्डित भी थे। (अंतिम आवरण पृष्ठ से)
मगरमच्छ - विमल शर्मा का 'जंगली बिल्ली सीरीज' का उपन्यास।
लोकप्रिय उपन्यास साहित्य में अनेक ऐसे लेखक हुये जिन्होंने इस क्षेत्र में उस समय प्रवेश किया जब लोकप्रिय उपन्यास साहित्य का सुनहरा दौर समापन की ओर था। कुछ लेखक Ghost writing करते रहे और जब अपने नाम से लेखन का समय आया तो वह समय उपन्यास साहित्य के सुनहरे दौर की समाप्ति का समय था। ऐसे ही एक लेखक हैं विमल शर्मा। विमल शर्मा जी का वास्तविक नाम धर्मपाल है। ये उपन्यासकार दिनेश ठाकुर के साथ लंबे समय तक Ghost writing करते रहे हैं, एक लंबे समय पश्चात स्वयं के नाम और चित्र सहित प्रकाशन का जब समय मिला तो तब तक बहुत देर हो चुकी थी। लेकिन फिर भी इन्होंने उपन्यास साहित्य को शिवराज राणा और शिखा त्यागी (जंगली बिल्ली) जैसे किरदार दिये हैं।

आयुष्मान - आनंद चौधरी

अमर होने की चाह.... आयुष्मान- आनंद चौधरी ये अजीबोगरीब दास्तान मोर्चरी के पोस्टमार्टम रूम में पोस्टमार्टम टेबल पर रखी गई एक लाश से शुरू होती...