नन्हें जासूसों की बड़ी कहानी
पांच जासूस - शकुंतला वर्मा
बच्चों ने मिलकर एक सोसाइटी बनाई - सीक्रेट सोसाइटी इसका उद्देश्य था ईर्ष्या-द्वेष से परे रहकर, बिना किसी भेदभाव के सबकी सहायता करना। इस सोसाइटी के एक सदस्य निखिल का अपहरण, बच्चे पकड़ने वाला एक गिरोह कर लेता है। क्यों ? सीक्रेट सोसाइटी के अन्य सदस्य क्या इस गिरोह के पंजे से निखिल को छुड़ा पाते हैं? आओ, इस रोमांचक अभियान में शामिल हों।
जनवरी 2025 में बाल साहित्य को प्राथमिकता दी गयी है जो की काफी रोचक और पठनीय है। बाल साहित्य की काफी सामग्री मेरे पास उपलब्ध है लेकिन पढने का समय कम मिलता है। प्रस्तुत रचना 'पांच जासूस' लगभग दस सालों से मेरे पास उपलब्ध थी पर अब जाकर पढने का समय मिला है ।
यह कहानी है सातवी-आठवी में पढने वाले कुछ साहसी बालकों की जो अपने साहस और बुद्धि से कठिन परिस्थितियों में हार नहीं मानते और सफलता प्राप्त करते हैं।


